गाजीपुर, 

जमानियां। दो वर्षों के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम को लेकर तैयारी में जुट गए हैं। विदित हो कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष मुहर्रम का त्योहार नही मनाया जा सका था। इधर मुहर्रम पर्व को लेकर नगर कस्बा सहित विभिन्न गांव में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी का गठन किया जा रहा है। वहीं विभिन्न कमेटियों के द्वारा मुहर्रम को लेकर ताजिया का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में सुन्नते इस्लामिया कमेटी मोहल्ला चौधरी निवासी रहे स्व, नेहाल शेख मंसूरी के सदस्य ताजिया का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में लोगों ने कहा कि इस वर्ष मुहर्रम के अवसर पर भव्य व आकर्षक ताजिया का निर्माण किया जा रहा है। जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगा। ताजिया बनाने वाले निसार मंसूरी, शाहिद जमाल, दानिश मंसूरी, अफजाल मंसूरी, जाहिद मंसूरी व ताबिश मंसूरी ने कहा कि ताजिया निर्माण में जितनी भी धनराशि लगता है। उसको परिवार के सदस्य लगाते है। उन्होंने कहा कि ताजिया की ऊंचाई 7 फिट लगभग लम्बाई भी 7 फिट रहता है। उन्होंने कहा कि ताजिया का प्रारूप आकर्षक हो इसका भी ज्यादा ख्याल रखा जाता है।  उन्होंने कहा कि ताजिया निर्माण में ज्यादा कपड़ो का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। मुस्लिम लोगों ने आपस में बैठक कर मोहर्रम पर्व की तैयारी को लेकर शांति पूर्ण और भाईचारगी बनाने को लेकर विचार-विमर्श की गई। निसार मंसूरी ने बताया कि मुहर्रम के चांद रात से शुरु किया जाता है। और यह सिलसिला मुहर्रम के दस तारीख तक जारी रहता। इसके अलावे मुहर्रम के नौ तारीख की रात में शानदार जिक्रे शोहदा-ए-कर्बला की नौहा खानी के माध्यम से मंजर पेश किया जाता है। जिसमें स्थानीय व बाहरी शायर व उलेमा भाग लेंगे। बता दें कि अकीदतमंदों के लिए सभी तरह की व्यवस्था उपलब्ध किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान अकीदतमंदों के लिए बैठने रुकने की प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, शीतल पेयजल की व्यवस्था कराई जाती है। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। 

इस अवसर पर निसार मंसूरी के अलावा शाहिद जमाल, दानिश मंसूरी, अफजाल मंसूरी, जाहिद मंसूरी, ताबिश मंसूरी उर्फ टीपू, एजाज मंसूरी, रोहान मंसूरी, राहत जमाल मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।