एकल शिक्षा अभियान हो रही कारगर साबित, 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू


दुल्लहपुर गाजीपुर। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के कुडिला गांव में स्थित पंडित सत्य देव इंटर कॉलेज में आज एकल शिक्षा अभियान के तहत आचार्य अभ्यास वर्ग का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंचल सचिव तेरसू यादव ने भारत माता और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एकल शिक्षा अभियान से प्रशिक्षण के बाद झुग्गी झोपड़ी वनवासी समुदाय के अशिक्षित बच्चों को शिक्षित करेंगे ।उन्होंने आचार्यों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अधिक से अधिक अशिक्षित जुड़े उनके अभिभावकों को भी जागरूक करें ।रहन सहन तथा समाज में बात करने के तरीकों को भी सिखाए। देखा जाए तो सिटी एरिया में लोग बच्चे को मॉडर्न स्कूल में तो भेज देते हैं लेकिन गांव में आज भी गरीब वर्ग के लोगों में ऐसे बच्चे हैं जोशिक्षा से दूर हो जाते हैं ,उनको शिक्षित करना है हमारा मूल उद्देश्य है। दस दिवसीय प्रशिक्षण में जखनिया दुल्लहपुर के आचार्यों ने भाग लिया। ग्राम स्वराज योजना प्रमुख नीलम चौबे ने कहा कि एकल अभियान का आगाज इसी उद्देश्य से किया गया को वनवासी सहित झुग्गी झोपड़ी में गुजर बसर करने वाले बच्चे शिक्षित हो और समाज में एक नई दिशा मिल सके। इस मौके पर सर्वेश पाण्डेय,अजय पांडेय, बेचन गुप्ता,राम उग्रह सिंह,दुर्गेश यादव,रवि विश्वकर्मा,राजेंद्र पाण्डेय,वेद प्रकाश,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।