दुल्लहपुर गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के भीखमपुर सब्जी मंडी के पास जल निगम विभाग द्वारा बोरवेल की खुदाई कर दी गई। लेकिन 20 दिनों से बोरवेल को इस तरह खुला छोड़ दिया गया है। जिससे लोगों को हमेशा भय बना रहता है।पूर्व में गैर प्रांत में देखा गया हैं खुले बोरवेल में गिरने से कितने की मौत हो चुकी है।लेकिन गाजीपुर जल निगम विभाग कितना लापरवाह है को बोरवेल खुला छोड़ दिया।ग्रामीणों ने बताया कि सब्जी मंडी के पास जल निगम का हैंड पंप है 10 मीटर की दूरी पर बोरवेल खोदी गई है तथा 50 मीटर की दूरी पर प्राथमिक पाठशाला है ।आए दिन बच्चों तथा जानवर का आना जाना हमेशा रहता है। ग्रामीणों को हमेशा भय बना रहता है कि कोई बोरवेल में गिर जाएगा तो क्या होगा ।इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी ग्रामीणों ने दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की। जेई ,ठेकेदार ने खुदाई तो करवा दी पाइप भी वहीं पर रखकर छोड़ दिया। इस सिलसिले में एसडीएम जखनिया, खंड विकास अधिकारी से फोन किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ ।जब डीएम आर्यका आखोरी का फोन किया गया तो उनके संबंधित अधिकारियों ने इस मामले को नोट किया और संबंधित  विभाग को अवगत कराया।इस मौके पर नन्हे तिवारी,मनोहर दुबे,टुनटुन उपाध्याय,आदित्य,तेज बहादुर तिवारी,शशांक द्विवेदी,विनीत तिवारी आदि लोगो ने बताया की बोरवेल को खुला छोड़ना खतरे से खाली नही है।