डुबकियां बाजार / चौबेपुर। जी पी एस पब्लिक स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव 77 वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम करके खूब धमाल मचाया रंगारंग कार्यक्रम  जिसमें सांग, डांस, नाटक ,अभिनय ,स्पीच इत्यादि हुआ।


बतातें चले कि हर वर्ष की भांति जी पी एस पब्लिक स्कूल डुबकियां बाजार वाराणसी में स्कूल के बच्चों ने खूब रंगारंग कार्यक्रम किया। जिसमें बच्चों को खूब बाह बाई मिली।

स्कूल के चेयरपर्सन गोपाल प्रसाद गुप्ता एडवोकेट हाईकोर्ट ने ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान किया।  बच्चों को आजादी के 77वां स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए यह कहा कि बच्चों खूब पढ़ो ,पढ़ाई में ही आप की आजादी है। स्कूल के हेड मास्टर अच्छे लाल ने कहा कि आजादी लेने के लिए हमें बड़ी लड़ाई लड़नी पड़ी। जिसमें महात्मा गांधी ,भीमराव अंबेडकर ,सरदार वल्लभभाई पटेल ,सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू ,मौलाना अबुल कलाम इत्यादि लोगों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही।स्कूल की सीनियर टीचर मिस् जूली विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों खूब पढ़ो ,खूब बढ़ो यही आपकी आजादी का जश्न है।

स्कूल के सीनियर बच्चों में अंशिका वर्मा, रागिनी राय,नैंसी, नैनो ,नैना झा नैंसी झा ,प्रीति पाल, प्रियंका पाल, प्रीति यादव श्रेया राय, जिज्ञासा गुप्ता, तनु सिंह, आंचल ,सुहानी ,सुषमा अभी प्रिया, कुंज जायसवाल, भाग्यलक्ष्मी, लक्ष्मी प्रजापति, प्रियंका यादव आर्यन यादव, अंशिका मौर्य इत्यादि बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया और अपने नाट्य डांस, सॉन्ग, स्पीच द्वारा लोगों का मन मोह लिया व खूब वाहवाही लूटी।

उपस्थित अभिभावक एवं अध्यापक गण में अजय कुमार , रोहित कुमार सिंह, राजू, प्रियंका , सोनी मैम, सुजाता गुप्ता, नगमा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।