गाजीपुर 




पूर्व ब्लाक प्रमुख के मूर्ति का अनावरण करेंगे राज्यपाल मनोज सिन्हा- सांसद नीरज शेखर





गाजीपुर। अमरनाथ पूर्वाचल इण्टर कालेज सहजतपुर बाराचंवर के सभागार में सोमवार के दिन स्व० रामनाथ यादव आम जनता सेवा ट्रस्ट की बैठक पूर्व प्रधानाचार्य स्वामीनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व प्रमुख स्व० रामनाथ यादव के मूर्ति अनावरण से सम्बधित चर्चा हुई। बैठक के बतौर  मुख्य अतिथि राज्यसभा सासंद नीरज शेखर रहे। उन्होने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के महामहिम राज्यपाल मनोज सिन्हा जी से स्व० रामनाथ यादव जी की मूर्ति अनावरण करने के लिए मेरी बात हो गयी है। उन्होने कहा कि 9 सितंबर को दिन में दस बजे का समय मूर्ति अनावरण के लिए सिन्हा जी दिए है। बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति भी बनायी गयी। गौरतलब हो कि स्व० रामनाथ यादव की मूर्ति को जब नीरज शेखर बलिया सासंद थे तभी उन्होने उनकी मूर्ति को बनवया था, तथा वह मूर्ति अमरनाथ पूर्वाचल इण्टर कालेज के प्रांगण मे आकर स्थापित हो गयी। लेकिन राजनीतिक उथल पुथल के कारण उस मूर्ति का अनावरण नही हो पाया ।बीच में शोर मचा था कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्व०रामनाथ यादव के मूर्ति का अनावरण करने के लिए आयेंगे लेकिन वह भी नही आ पाये। वहीं जिले मे आकर पूर्व मंत्री स्व० कैलाश यादव के मूर्ति का अनावरण करके चले गये। एक तरह से देखा जाय तो पूर्व प्रमुख स्व० रामनाथ यादव महामहिम राज्यपाल मनोज सिन्हा जी के प्रबंधन वाले विद्मालय नर्सिघ इण्टर कालेज मोहनपुरा में अग्रेजी विषय के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे तथा मनोज सिन्हा जी के शिक्षक गुरू भी रह चुके है। वैसे दोनो लोगो की राजनीतिक विचारधाराए अलग थी वही मनोज सिन्हा जी की विचारधारा भाजपा की है तथा रामनाथ यादव जी की विचारधारा समाजवादी विचारधारा थी। इस दौरान बृजभान सिंह बघेल,सत्यदेव सिंह,अमरनाथ यादव,अंगद यादव,अशोक यादव,राजनेत राजभर,सुवाष यादव,राधेश्याम यादव,रामदरश पाल,रामकृत राजभर,रामनिवास यादव,उमेश सिंह,श्रीप्रकाश राय,राजू सिंह,आदि लोग मौजूद रहे