नाग पंचमी के दिन अलीपुर मदरा गांव में कुश्ती का हुआ आयोजन 

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिले अंतर्गत अलीपुर मदरा गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाग पंचमी के शुभ अवसर पर दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

जिसमें अलग-अलग जिलों से पहलवानों ने भाग लिया ।


आपसे बताते चलें की पुरानी रीति रिवाज के हिसाब से नाग पंचमी के दिन हर गांव में कुश्ती का आयोजन किया जाता था ।

लेकिन धीरे-धीरे अब इस रिवाज को लुप्त होते हुए देखा जा रहा है।

उसी को बचाने में आज भी अलीपुर मदरा गांव मैं कुश्ती का आयोजन किया जाता है।

कुस्ती में अलग-अलग जगहों से आने वाले पहलवानों को पुरस्कृत भी क किया जाता है। 


विजय प्राप्त किए हुए पहलवानों को समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

और विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू यादव के साथ पूर्व प्रधान राम लक्ष्मन यादव जी, भावी प्रधान मनोज यादव, अलीपुर मदरा और सम्मानित ग्राम वासियों के द्वारा किया गया जिस के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि  झुन्ना सिंह रहे। 

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह ने कहा कि हमारे देश में नाग पंचमी के दिन प्रति गांव में कुश्ती का आयोजन किया जाता था।

और हर गांव से नवयुवक लड़के पहलवानी करते थे।

लेकिन अब धीरे-धीरे वह कम होने लगा था।


आज मुझे इस चीज का गर्व है कि मेरा गांव हम लोगों के पुरानी रीति रिवाज को कुश्ती का आयोजन करके जिंदा रखा है। 

झुन्ना सिंह ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू के पुत्र ने भी इस कुश्ती में भाग लिया। 

और लोगों का मन कुश्ती के कलाओं से मोहलिया। 

इसी तरह से हर घर में एक पहलवान होना चाहिए तब फिर हमारी रीति रिवाज वापस आ सकती है