मंत्री कैबिनेट मंत्री के वादे रह गए अधूरे


दुल्लहपुर गाजीपुर । दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद शहीद चौक से मरदह जाने वाली मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को समझ में नहीं आ रहा है की सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है। बारिश के समय गड्ढे में पानी भर जाने से बाइक से लेकर साइकिल सवार गिरकर चोटहिल हो जा रहा है। मालूम हो कि जलालाबाद मरदह मार्ग को तकरीबन सात वर्ष पूर्व परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी ने लोक निर्माण मंत्री रहे शिवपाल यादव से मांग की थी जिसके बाद जलालाबाद से मरदह तक सड़क का पिचिंग कर कराई गई थी लेकिन सड़क इन दोनों पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है। इस सड़क पर जलालाबाद, अंबेडकर चौक, मियाना बड़ा, नायकडीह बाजार , बहलोलपुर बाजार, पनसेरवा बाजार सहित छोटी-छोटी चट्टी मौजूद है लेकिन सड़क की दुर्दशा देखकर लोगों के आवा गमन में काफी दिक्कत हो रही है। यही हाल जखनिया तहसील मुख्यालय का है। कहने को तो जखनियां तहसील मुख्यालय है लेकिन 10 किलोमीटर के एरिया में चारों तरफ सड़क की जो हालात है वह किसी से छुपा नहीं है। सड़कों की मरम्मत को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य , सांसद, विधायक सहित कई राज्य मंत्रियों के आने पर भी लोगों ने अवगत कराया था मंत्रियों ने आश्वासन तो दिए लेकिन आज तक सड़क जैसे के तैसे रह गए। लगभग डेढ़ माह पूर्व डीएम आर्यका आखोरी के निर्देश पर जखनिया तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, यूनियन बैंक के पास गिट्टी डालकर गड्ढे पाटने का कार्य हुई। तथा हल्की पिचिंग कार्य भी हुआ। लेकिन अब वही सड़क फिर गड्ढे में तब्दील हो गई। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।