जिलाध्यक्ष सुजीत यादव धर्मशाला और हॉस्टल की मांग की मंत्री ने बोला समाज जमीन खरीदे बनावने का काम मेरा 


नन्दगंज:- अखिल  भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव महासंपर्क अभियान के तहत आज लखनऊ सचिवालय के कार्यालय में उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश यादव से मुलाक़ात करके पत्र सौपा और धर्मशाला , हास्टल की यादव समाज के लिए मांग की सभी दल के विधायक से जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लगातार संपर्क अभियान के तहत मिल रहे है इस से यादव महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में  जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव से मिलकर भी धर्मशाला हॉस्टल की मांग उठा चुके है  उंन्होने ने भी इनके मांग का समर्थन करते हुए भरोसा दिलाया है कि समाज के लिए सराहनीय कदम है हम सब साथ है  जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने उत्तरप्रदेश सरकार में खेल मंत्री गिरीश यादव से गाजीपुर की स्थिति के बारे में बताया कि सबसे ज्यादा गाजीपुर में यादव समाज की संख्या के बाद भी एक भी स्थान ऐसा नही जहाँ बैठकर समाज का कल्याण किया जा सके इस अवसर पर प्रतिनिधियों को मंत्री गिरीश यादव सुझाव देते हुए कहां की यादव बिरादरी में ग्वाल और  डरोड में बेटी रोटी का नाता जोड़ने का प्रयास करें और समाज दहेज मुक्त बने जिलाध्यक्ष सुजीत यादव संपर्क महाअभियान के तहत गाजीपुर के 16 ब्लॉकों के दौरे के बाद अब उत्तरप्रदेश के यादव समाज के मंत्री , विधायक , अधिकारियों से भी संपर्क साधना शुरु कर दिया इनकी प्रंशसा प्रदेश अध्यक्ष से लेकर रास्ट्रीय पदाधिकारी भी करने लगे है कि कर्मठता के साथ अपना कर्म फर्ज जिलाध्यक्ष सुजीत यादव कर रहे है