मऊ जनपद के घोसी विधानसभा उपचुनाव में अंसारी परिवार की एंट्री हो गई है। घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में उतरे माफिया मुख्तार अंसारी के भतीजे मन्नू अंसारी का फोटो वायरल हो रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि घोसी उप चुनाव में अंसारी परिवार की एंट्री के बाद बड़ा उलटफेर होने का संभावना है। लोगों का यह मानना है कि मन्नू अंसारी के आने के बाद घोसी के मुस्लिम वोट बैंक की दिशा बदल सकती है।इस बारे में विधायक मन्नू अंसारी ने बताया कि मैंने दो दिनों तक घोसी में अपने लोगों के साथ जनसंपर्क किया है। हमारे लोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को जीताने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारा एक इशारा और अंसारी परिवार का एक संदेश हमारे लोगों के लिए काफी है। घोसी उपचुनाव में सुधाकर सिंह को कोई हरा नहीं सकता है। हम सभी भाजपा को हराने के लिए सुधाकर सिंह के साथ हर तरीके से खड़े रहेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि हम लोगों ने दो दिनों तक विधानसभा क्षेत्र में घूम कर अपने लोगों से संपर्क किया है। चुनाव का माहौल समाजवादी पार्टी के पक्ष में जा रहा है । जिस तरीके से हम लोग चुनावी घमासान को देख रहे हैं ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत निश्चित है। जिस प्रकार से घोसी की जनता एक बड़े बदलाव की तरफ देख रही है, ऐसे में समाजवादी पार्टी को जीतने के लिए घोसी की जनता उत्साहित है।माफिया मुख्तार अंसारी के भतीजे मन्नू अंसारी गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद विधानसभा से विधायक है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के लिए मन्नू अंसारी का समर्थन बहुत बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि हम लोगों को किसी भाषण की जरूरत नहीं है। हमारे लोगों के लिए एक इशारा और अंसारी परिवार का एक संदेश काफी है। हमने इशारा कर दिया है, अब घोसी की जनता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के साथ जाने के लिए तैयार है।