गाजीपुर, । नागपंचमी के दिन अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की अतिआवश्यक बैठक सादात में आयोजित की गई। जिसमें कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से लालिता प्रसाद यादव को सादात ब्लॉक का अध्यक्ष मनोनीत किया। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, पूर्व प्रमुख धर्मदेव यादव, विजय बहादुर संग ब्लाक अध्यक्ष को माल्यार्पण कर सर्टिफिकेट सौंपा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मदेव यादव ने कहा कि जिलाध्यक्ष यदुवंशियों को एकजुट करने हेतु प्रयासरत हैं। हम भगवान कृष्ण के वंशज हैं, हमें भी समाज को एक सही दिशा देनी होगी। सादात ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी/दल से ऊपर उठकर समाज की एकता के लिए एकजुट हों। यादव समाज में वंचित और शोषित लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण सन्देश दिया जाए क्योंकि यदुवंशियों में 16 कलाओं का समावेश है। यदुकुल समाज पराक्रमी रहा है। समाज के बच्चों ने पराक्रम का गलत अर्थ समझ लिया है; उनको पढ़ा लिखा कर योग्य व्यक्ति बनाएं इससे समाज में सुधार आएगा। अब गाय-भैंस  चराने और ट्रैक्टर से मिट्टी ढ़ोने के दिन गए। विधानसभा सैदपुर सपा प्रभारी छोटेलाल यादव ने कहा कि यादव समाज के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव काफी ऊर्जावान हैं। समाज को एकीकृत करने में हमें इनको सहयोग देना होगा। बैठक में सैकड़ों प्रधान, बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता विरेंद्र यादव ने तथा संचालन रमेश यादव ने किया।