गाजीपुर। जिले में हुए C-TET की परीक्षा दिलवा रहे साल्वर गैंग (मुन्ना भाई) गिरोह के सरगना सहित 3 सदस्यो को स्वाट/सर्विलांस टीम और सैदपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने देते हुए बताया कि रविवार को स्वाट/सर्विलांस टीम और सैदपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर C-TET की परीक्षा दिलवा रहे साल्वर गैंग के गिरोह के सरगना सहित 3 सदस्यों को नसीरपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1 मोटरसाईकिल, 1 प्रवेश पत्र, 3 मोबाईल फोन, 2330 रुपये नगद और अन्य कागजात व फोटो बरामद किया गया। अभियुक्तों द्वारा एक राय होकर कूटरचित दस्तावेज राहुल कुमार के आधार कार्ड पर अजय कुमार पुत्र धर्मराज सिंह निवासी पचवाहा थाना कोरांव जनपद प्रयागराज की फेक मिक्सिंग फोटो लगाकर उसे असली के रुप में प्रयोग करते हुए आर्थिक लाभ के उद्देश्य से इनके द्वारा यह कृत्य किया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली सैदपुर पर मु0अ0सं0-0245/2023 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि व 3/6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता राहुल कुमार पुत्र हवलदार दूबे निवासी गोराबाजार थाना कोतवाली 28 वर्ष, जमालुद्दीन खाँ पुत्र सलाहुद्दीन खाँ निवासी उसिया थाना दिलदारनगर 35 वर्ष और अनुज कुमार यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी घाट पहाड़पुर गोड्डा नगर गोड्डा झारखण्ड उम्र करीब 28 वर्ष है।