उच्च अधिकारियों का नहीं दिख रहा खौफ

सरकारी विद्यालयों से दूरी बना रहे अभिभा


गाजीपुर जखनिया


स्थानीय ब्लाक अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालयों का हाल यह है कि सुबह 9 बजे तक विद्यालयों पर ताला लटका पड़ा मिला बच्चों के साथ अभिभावक विद्यालय के सामने खड़े होकर इंतजार करते रहे की अब विद्यालय खुलेगा तो बच्चे अंदर जाएंगे लेकिन 9 बजे तक विद्यालय पर कोई नहीं पहुंचा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय जौहरपुर में सुबह 9 बजे तक ताला लटका रहा बच्चों के साथ अभिभावक बाहर इंतजार करते रहे

यही हाल प्राथमिक विद्यालय बुढानपुर मे रहा जहां 8:40 तक विद्यालय में ताला बंद रहा और 25 की संख्या में छात्र बाहर इंतजार करते रहे कि कब विद्यालय का ताला खुलेगा यही हाल प्राथमिक विद्यालय भुड़कुडा में था जहां एकमात्र शिक्षामित्र प्रेम कुमार बच्चों के साथ विद्यालय की साफ सफाई करते नजर आए यहां पर प्रधानाध्यापक सहित तीन सहायक अध्यापक आज छुट्टी पर थे शासन और प्रशासन चाहता है कि प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ाई जाए और पठन-पाठन का कार्य सही ढंग से हो लेकिन विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक उन्हें न तो अपने विभागीय अधिकारियों का खौफ है और न ही जिलाधिकारी महोदय का ही अब अभिभावकों का सरकारी विद्यालयों से मोहभंग होता जा रहा है इस बारे में एबीएसए जखनिया से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल नाट रीचेबल रहा बीएसए गाजीपुर से बात करने पर पता चला कि वह जरूरी मीटिंग में है।