गाज़ीपुर। आत्म प्रकाश आदर्श महाविद्यालय अरसदपुर जंगीपुर की ओर से आयोजित हो रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सोमवार को समापन हुआ। इस अवसर पर व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक सत्यप्रकाश यादव "पप्पू" द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एनएसएस की छात्रा नन्दिता, पूजा और काजल ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम एनएसएस के लक्ष्य गीत के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है। यह शिविर चार इकाइयों में बंटा हुआ था जिसमे 200 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मलिन बस्तियों की सफाई, विद्यालय प्रांगण की सफाई एवम् स्वच्छता अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे संचारी रोग और अन्य तरह की जानकारियां भी दी। सभी इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियो ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में अपने अनुभव छात्र-छात्राओं एवं मुख्य अतिथि के साथ साझा किए। इसके बाद एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा नारी शिक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसके द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं से प्रेरित होकर एक अनपढ़ महिला के अंदर पढ़ने की इच्छा शक्ति उत्पन्न होने का मंचन किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर के विभिन्न दिनों में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र- छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किए गए। अंत में महाविद्यालय के अभिभावक सुरेंद्र यादव (बड़े बाबू) ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष, अखण्ड प्रताप सिंह, डॉ. अजीत कुशवाहा, चंद्रभान, डॉ. मोती यादव, डॉ. सरिता पांडेय, डॉ. सुरेंद्र यादव, आकाश राय, मुकेश, रामविलास यादव, प्रवीण यादव, अजय गुप्ता, रविकांत, शिवाजी, नेहा सिंह, गुंजन कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, चंद्रशेखर आदि प्रवक्ता और संस्थान के कर्मचारी मौजूद रहे।