गाजीपुर,  मौधा। क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी दो युवकों की सउदी अरब में हुई अगलगी की घटना में जलकर मौत हो गई है। इस बात की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेहद गरीब परिवार से होने के चलते वो परिवार की गरीबी मिटाने के लिए सउदी अरब की कंपनी में नौकरी करने गए थे। लेकिन उन दोनों का जीवन ही मिट गया। खानपुर गांव निवासी 40 वर्षीय इबरार अंसारी पुत्र स्व. मुख्तार अंसारी व उसका पड़ोसी 42 वर्षीय आजाद अहमद पुत्र स्व. बद्रे आलम के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक थी। जिसके चलते दो साल पूर्व वो एक एजेंट के माध्यम से नौकरी करने के लिए सउदी अरब गए। वहां वो रियाध बतहा कंपनी में सोफा बनाने का काम करते थे और वहां से परिवार को धन भी भेजने लगे। जिससे परिवार की गाड़ी थोड़ी बहुत पटरी पर आ गई और सब कुछ अच्छा चल रहा था। इस बीच रविवार को कंपनी में आग लग गई। जिसमें दोनों की जलकर मौत हो गई। इस बात की सूचना गांव में पहुंची, जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों पड़ोसियों के परिजनों में हाहाकार मच गया। पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया और गांव के लोग शोक जताने के लिए मृतकों के घर पर जुट गए। बहरहाल, दोनों के परिजन अब अपने बच्चों के मृत शरीर को वापिस लाने के प्रयास में जुटे हैं और सरकार से गुहार लगाई है। मृतक इबरार अपने पीछे पत्नी शन्नो बेगम व सहित 3 पुत्रियां व 3 पुत्र छोड़ गया है। सबसे छोटे 5 साल के शहबाज व 5 साल की बेटी गुलफ्शां हैं वहीं मृतक आजाद अपने पीछे पत्नी सुल्ताना सहित 5 बेटियों को छोड़ गया है। जिसमें सबसे छोटी बेटी हयात की उम्र महज 2 साल की है। मृतकों के सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।