गाजीपुर, जंगीपुर नगर पंचायत में स्थित शिवकुमार शास्त्री इंटर कॉलेज में 12वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। इस अवसर पर 11 वी के छात्र छात्राओं ने गले मिलकर सम्मान और कलम देकर भावभीनी विदाई दिया। इस मौके पर शिव कुमार शास्त्री इंटर कॉलेज में विदाई के दौरान भावुक होकर कई छात्र व शिक्षकों के आंसू निकल आए।कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले छात्र-छात्राओं ने अपने पसंदीदा गीतों की प्रस्तुति दी। अध्यापक गण के स्वागत के बाद 12वीं के छात्र-छात्राओं को मंच पर आकर अपनी बात कहने का मौका दिया गया। किसी ने भावुकता के साथ विदाई बेला में बातें रखीं, तो किसी ने अपनी हास्य कविताओं से गुदगुदाया। कुछ छात्र-छात्राओं की आंखें भर आई। मुख्य वक्ता अशोक चौहान ने शिक्षा, खेल के क्षेत्र में स्कूली छात्रों की उपलब्धिया गिनाई। और कहा कि छात्र छात्राओं के विद्यालयीन जीवन का आज अंतिम दिन है। इसके बाद सभी छात्राएं अपने जीवन का नया अध्याय प्रारंभ करेंगी।

आने वाले समय में चुनौतियां, वातावरण और संघर्ष सब कुछ नया होगा। शिक्षा जीवन का अनमोल रतन है शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरु का होना अति आवश्यक होता है लेकिन शिक्षक का प्रथम पाठशाला कहा जाने वाला परिवार आप सभी के जीवन में भिन्न-भिन्न रूपों में दिखाई देता है यह विदाई समारोह एकमात्र कार्यक्रम नहीं बल्कि आजीवन के लिए एक इतिहास के पन्ने में दर्ज होने वाला छड़ है मुलाकात भी होगी आशीर्वाद भी मिलेगा लेकिन एक बार पुनः आप और हम इस छत के नीचे दिखाई नहीं देंगे।इस मौके पर अध्यापक अरविंद कनौजिया ने मौजूद छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कर कहा कि इंटर की परीक्षा में जो बच्चे 85 प्रतिशत अंक लायेंगे उनको हमारी तरफ से एक साइकिल उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी वह चाहे एक बच्चा हो या 100 बच्चे हो उन सबको इस विद्यालय के प्रांगण में हमारे तरफ से यह सम्मान पूर्वक उपहार प्राप्त होगा।इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह, अखिलेश प्रसाद, अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रवक्ता, श्रीमती उमा यादव, विपिन कुमार सिंह, कमल कुमार शर्मा, अरविंद मद्धेशिया, उदय गौतम प्रवक्ता मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य मीरा देवी और संचालन सहायक अध्यापक हरकेश यादव ने किया।