गाजीपुर।सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जनपद में ड्राईविंग लाईसेंस खो जाने के बाद दूसरी प्रति बनाने के लिए ढाई हजार रूपया देने पर ही दूसरी प्रति बनाने व उक्त के लिए 600 रु० की रसीद कटाने पर 650 रुपए लिया जा रहा है।मालूम हो कि प्रद्युमन सिंह यादव पुत्र विन्ध्याचल सिंह यादव निवासी ग्राम व पोस्ट- कठार,थाना-भावरकोल निवासी है।जिसका ड्राईविंग लाईसेंस था,जिसका नं0 -UP6120210019513 है जो कही गुम हो गया जिसके सम्बन्ध में उसने ऑनलाइन FIR दिनांक -23/01/2024 को दर्ज कराया जिसका L.A.R. 0-20240000053686 है।उक्त रिपोर्ट दर्ज होने के उपरांत वह परिवहन विभाग के कार्यालय गया जहाँ पर उसको 600 रु० की रसीद दूसरी ड्राईविंग लाईसेंस बनाने के लिए कराने को कहा गया। उसने दिनांक – 23/01/2024 को रसीद कटाने गया तो वहां पर उससे 600 रु0 के अलावा 50 रु0 अधिक लिया गया और बताया गया कि 50 रूपया सुविधा शुल्क नहीं दीजियेगा तो आपकी रसीद नहीं कटेगी।जब उसने पूछा तो वहां पर यह भी बताया गया कि यह पैसा ऊपर तक सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,जिलाधिकारी व उनसे भी बड़े अधिकारी लखनऊ तक पैसा का हिसाब भेजना रहता है। उसने 650 रु0 देकर मजबूरी में रसीद कटवाया और रसीद कटवाने के बाद ज परिवहन विभाग के सम्भागीय निरीक्षक आर.आई. संतोष कुमार पटेल के पास गया तो वह भी उससे 2500/-रूपया की मांग करने लगे और कहने की पैसा नहीं देंगे तो आपका दूसरा ड्राईविंग लाईसेंस नहीं बन पायेगा।उनसे भी वह पूछा कि इतना पैसा कहाँ लगेगा तो उन्होंने कहा कि पैसा ऊपर तक अधिकारीयों को भेजना पड़ता है।तब काम हो पाता है,पैसा न देने पर काम नहीं होता है।वह परिवहन विभाग के इस कृत्य से मानसिक रूप से‌ काफी पीड़ित हुआ।वह पढ़ने लिखने वाला छात्र है,पैसा भी 2500/- रूपया सुविधा शुल्क परिवहन विभाग में देने में असमर्थ था।लाचार व मजबूर सोमवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को लिखित शिकायत पत्र देकर परिवहन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने व बिना सुविधा शुल्क दिए दूसरी प्रति ड्राईविंग लाईसेंस को बनाने हेतु मांग किया।