गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस द्वारा 10 लाख रुपये लूट की झूठी सूचना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को करीमुद्दीनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 01.01.2024 को आवेदक/सूचनाकर्ता सम्राट कुमार राय पुत्र हरिकिशुन राय ग्राम टुटुवारी थाना नरही जनपद बलिया द्वारा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर में आकर सूचना दी गयी कि दिनांक 31.01.2024 को रात्रि लगभग 08.00 बजे 03 नकाब पोश बदमाशों द्वारा एक अपाची गाड़ी से गोड़उर पुलिया के आगे थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर में सूचना कर्ता सम्राट कुमार राय उपरोक्त से कट्टा सटाकर 10 लाख रुपये व मोबाइल लूट लिया गया । इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लिया गया । घटना का समय व सूचना मिलने के समय में काफी अन्तर होने के कारण घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। उच्चाधिकारीगण को सूचना प्रदान कर उनके कुशल मार्ग दर्शन में घटना के समस्त पहलुओं की जाँच करते हुये सूचना कर्ता के मो0नं0 के सीडीआर विश्लेषण एवं सूचना कर्ता के पूछताछ से सूचनाकर्ता द्वारा स्वीकार किया गया कि 10 लाख रुपये गबन करने एवं धोखा देने की नियत से 10 लाख रुपये घर में ही छिपाकर लूट की झूठी कहानी रची और पुलिस को सूचना दी। सूचनाकर्ता/अभियुक्त सम्राट कुमार राय की निशादेही पर उसके घर के पास आटा चक्की की झोपड़ी में छिपाये गये 10 लाख रुपये को आज दिनांक 02.02.2024 को समय 05.30 बजे सुबह बरामद किया गया। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने भाई का 10 लाख रुपये गबन करने व पुलिस को झूठी सूचना देने का दण्डनीय अपराध है । थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त सम्राट कुमार राय पुत्र हरिकिशुन राय ग्राम टुटुवारी थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।