गाजीपुर। प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण माह नवम्बर, 2023 दिसम्बर, 2023 तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक 02 निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल दिये जाने का निर्णय लिया गया है। तद्क्रम में जनपद में माह दिसम्बर, 2023 तक 123205 लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर ऑयल कम्पनियों के माध्यम से जनपद की गैस एजेन्सियों द्वारा रिफिल प्रदान कर दी गयी है। शासन द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से माह नवम्बर एवं दिसम्बर, 2023 को दिनांक 15 फरवरी, 2024 तक विस्तारित कर दी गयी है। जनपद के उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में अब तक लाभान्वित न होने वाले लाभार्थियों को जनहित में सूचित किया जाता है कि जिनका आधार कार्ड उनके बैक खाते से सत्यापित हो और लिंक हो ऐसे लाभार्थी प्रथम चरण में 15 फरवरी 2024 तक उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत घरेलू गैस की बुकिंग कराते हुए नगद धनराशि देकर गैस सिलेण्डर प्राप्त करें, जिससे सरकार की निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल दिये जाने की योजना का लाभ संबंधित लाभार्थियों को प्राप्त हो सके और ऑयल कम्पनियों द्वारा ऐसे लाभार्थियों को सिलेण्डर रिफिल मिलने पर उनके खाते में धनराशि अन्तरित की जाय। जिन उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों के अभी तक आधार प्रमाणित न हो वे तत्काल एजेन्सी से सम्पर्क कर अपने आधार प्रमाणित (ई-केवाईसी) करा लें और जिन लाभार्थियों से बैक खाते आधार से लिंक नहीं है, वे अपने सम्बन्धित बैक से सम्पर्क कर अपने बैक खाते को आधार से लिंक करा ले। लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा होने पर आई0ओ0सी0 के लाभार्थी मो0नं0 7985623451 एवं बी0पी0सी0 के लाभार्थी मो0नं0 9756200246 तथा एच0पी0सी के लाभार्थी मो0नं0 8882376414 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान करायें।