गाजीपुर, जमानियां नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला संपन्न हुई। जिसमें नगर सहित ग्रामीण अंचलों के मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इस दौरान चिकित्सक डा, रवि रंजन द्वारा मरीजों की जांच कराने के बाद दवा देकर उपचार की। बताया जाता है। की सर दर्द, जुखाम, बुखार के परेशान मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर अपना अपना नंबर लगाया जिसके बाद चिकित्सक डा, रवि रंजन द्वारा इलाज किया गया। टाईफाइट बुखार, शरीर में दर्द तथा जुखाम से परेशान मरीज अपना अपना इलाज कराया। इस बाबत केंद्र प्रभारी चिकित्सक डा, रवि रंजन ने बताया कि लगभग 28 मरीजों का जांच के बाद इलाज किया गया। उक्त मौके पर वार्ड ब्वॉय फार्मासिस्ट सुनील कुमार भास्कर, महेंद्र सिंह, मोहित कुमार, आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। बताया जाता है। की उत्तर प्रदेश सरकार गठन के बाद से ही यूपी में सरकार योजनाओं की सौगात दे रही है। सरकार के फैसले के तहत प्रदेश भर में इस रविवार से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला’ की शुरुआत हो रही है। बता दें कि प्रत्येक रविवार को पीएचसी पर 'मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित की जाती है। जिसमें पहुंचे मरीजों का इलाज किया जाता है। जिसके तहत रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला’ आयोजित किया गया। आयोजित मेला में पहुंचे मरीजों के जरूरत पड़ने पर जांच के बाद दवा देकर इलाज किया गया।