गाजीपुर, जमानियां। तहसीलदार देवेंद्र यादव की अगुवाई में कोतवाली पुलिस के द्वारा प्रांगण में खड़े लावारिस एवं सीज शुदा 30 वाहनों को नीलाम कराया गया है। नीलाम हुए वाहनों से लाखों रूपये की धनराशि प्राप्त हुई है। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में कोतवाली जमानियां से सम्बन्धित वर्ष 2023 तक 28 अभियोगों से संबंधित लावारिश/सीज शुदा 28 चार पहिया तथा 2 /दो पहिया वाहन कुल 30 वाहनों की नीलाम कराये जाने हेतु न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया था। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में तहसीलदार द्वारा एक संयुक्त टीम गठित की गयी, जिसमें में कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे। नीलाम हुए वाहनों से कुल 169200 रुपए पर 18 प्रतिशत जीएसटी पर किया गया। 

बताया जाता है। की  कोतवाली में खड़ी वाहनों का पुलिस विभाग द्वारा ऑपरेशन क्लीन के तहत नीलामी करने का फैसला लिया गया है। सोमवार को तहसीलदार की अध्यक्षता में नीलामी की जाएगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि नीलामी के लिए सोमवार का दिन मुकर्र किया गया है। बताया की उपमहानिदेशक वाराणसी के निर्देश पर मुकदमती या लावारिस वाहनों के निस्तारण के लिए ऑपरेशन क्लीन के तहत अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे थाने में लंबे समय से खड़ी वाहनों को नीलाम किया जाना है। ये वो वाहन है जो नीलामी की नोटिस के बाद भी हाजिर नही हुए और न ही वाहन छुड़वाया है। बताया कि इसके तहत चार पहिया 28 और 2. दो पहिया वाहनों को मिलाकर कुल 30 वाहनों की नीलाम किया गया। नीलामी तहसीलदार के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ। कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि नीलामी धन्ना कुमार के पक्ष में हुआ।