गाजीपुर। सादात ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा पलिवार में प्रधानमंत्री आवास में जमकर लूट खसोट की गई है।

आरोप है कि बनवासी लाभार्थियों से एक आवास पर₹40000 कमीशन लिया गया है।

इसकी जानकारी मिलने पर जब लोगों से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान ने कहा कि आपके खाते में ₹40000 आ गया है।

ग्राम प्रधान ने कहा कि आप लोगों का आवास मैं बनवाऊंगा पूरा पैसा उतार कर दे दीजिए। जिस पर वह हमें बैंक ले जाकर पूरा पैसा उतार कर ले लिए।

दूसरी किस्त आने पर ग्राम प्रधान ने कहा कि अब दूसरी किस्त आपके खाते में आ गई है।

आप लोगों को जो करना है अब करिए।जब हम लोगों ने कहा कि इसमें आवास नहीं बन पाएगा तो प्रधान द्वारा कहा गया कि जितना बन रहा है आप बना लीजिए।

इस बारे में सचिव अजय कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि हमें आए हुए अभी दो-तीन महीना हुआ है।

हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

वही खंड विकास अधिकारी सादात से पूछ ने पर उन्होंने कहा कि मैं जांच कर बताऊंगा लेकिन कोई सटीक जानकारी नहीं दे पा रहा है।

इसके बाद पी डी गाजीपुर से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जो भी साक्ष्य हैं।उसे आप हमें भेज दीजिए अगर वहां पर खंड विकास अधिकारी या सचिव ग्राम प्रधान सहित कोई भी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

अब सोचने वाली बात यह है कि अगर प्रधानमंत्री आवास में इतनी बड़ी लूट खसोट की जा रही है तो गरीबों के आशियाने कैसे तैयार होंगे।

वही जब देखा गया तो पंचायत भवन पर 1:56 मिनट तक ताला लटका मिला। और बाहर के दोनों कैमरे टूटे हुए नजर आए।