गाजीपुर , जमानियां। कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें पहुंची पीड़ित फरियादियों द्वारा 6 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। मौके पर 3 समस्याओं का निस्तारण किया गया। बताया जाता है। की शनिवार को कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें फरियादियों के द्वारा 6 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत की गई। जिसका मौके पर 3 समस्याओं का निस्तारण किया गया। उक्त मौके पर क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव तथा हल्का दरोगा सहित क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो शामिल रहे। कोतवाली पुलिस और भूमि से जुड़े विवादों के समाधान के लिए शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने फरियादियों की समस्या सुनी। कुल 6 शिकायतें पहुंची, जिसमें 3 का मौके पर ही समाधान किया गया। उपजिलाधिकारी ने जमीन विवाद से जुड़े मामलों के समाधान के लिए मौके पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर समाधान करने का दिशा निर्देश दिया। मौके पर अरुण कुमार यादव सहित आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।