गाजीपुर, जमानिया। कुत्ते व बंदर के काटने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन बुधवार को 90 लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से ही एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने वाले मरीजों की काफी भीड़ लगी रही। स्वास्थ्य कर्मियों ने एक कर मरीजों को वैक्सीन लगाई। वही  स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार और शनिवार को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाया गया जाता है। अन्य दिनों में भी एंटी रेबीज वैक्सीन इमरजेंसी में लाई जाती है।  उन्होने बताया कि आज करीब 90 मरीजों को एंटी रेबीज की वैक्सीन लगाई गई है। दिन पर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस अवसर फार्मासिस्ट सुनील भास्कर‚ मोहित कुमार‚ महेन्द्र सिंह आदि स्वास्थ कर्मचारी मौजूद रहे।