गाजीपुर ,जमानियां। क्षेत्र के बरूईन गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बनाये जा रहे लैब का निर्माण कार्य मानक विहीन हो रहा है। जिसमें सरकारी धन का दुरुपयोग होता दिखाई दे रहा है। बालू भस्सी का मिश्रण और ईट भी घटिया क्वालिटी का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना रहा की स्वास्थ्य कर्मियों की मिलीभगत से इस तरह का निर्माण चल रहा है। जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए डिजिटल लैब का निर्माण हो रहा है। जिसके तहत डिजिटल एक्स–रे‚ अल्ट्रा साउंड‚ पैथेलॉजी‚ एक काउंसलर कक्ष का निर्माण होना है। जिसे 31 मार्च तक पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर किया जाना है। जिस कारण से तेजी से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन ईट‚ बालू और सीमेंट की मात्र मानक के अनुकूल नहीं है। ईट खटिया क्वालिटी का है तो वही बालू और भस्सी का मिश्रण कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो मानक विहीन है। ठेकेदार द्वारा फाउंडेशन तैयार किया जा चुका है और फाउंडेशन पर ही पूरा भवन तैयार होना है। ऐसे में सवाल है कि यदि फाउंडेशन ही मानक विहीन है तो उस पर निर्मित भवन कितना मजबूत होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। कार्य कर रहे मजदूरों और मिस्त्री की माने तो उन्हें भस्सी मिला कर कार्य करने के लिए ठेकेदार द्वारा कहा गया है। जिस कारण से वे मिला कर काम कर रहे है। वे भी मानते है कि भस्सी से मकान कमजोर होगा और इससे जोडाई ठीक नहीं होती है। उनका कहना है कि ईटा दो और तीन नंबर का है। जिससे बना भवन कितना दिन चलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। शायद यही कारण है कि नव निर्माण भवन निर्माण के के साथ अथवा एक दो वर्षो में ही जगह जगह पर फटने लगते है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक डॉ रुद्रकांत सिंह टालमोट करते हुए उन्होंने बताया कि डिजिटल लैब का निर्माण हो रहा है। जिसके तहत डिजिटल एक्स–रे‚ अल्ट्रा साउंड‚ पैथेलॉजी‚ एक काउंसलर कक्ष का निर्माण होना है। निर्माण कार्य को 31 मार्च तक पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर किया जाना है। बालू में भस्सी मिला कर निर्माण कार्य कराने की बात संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा हो रहा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।