सामुदायिक उप केंद्र भरतपुर मे महीनो से लटका मिला ताला। ग्रामीणों ने एएनएम के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप। बहरियाबाद गाज़ीपुर। मिर्जापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत भरतपुर सामुदायिक उप केंद्र पर आए दिन ताला लटकता हुआ नजर आता है पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर कभी कोई आता नहीं है यहां पर नियुक्त ए एन एम के बारे में पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि वह यहां कभी दिखती नहीं है कुछ ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रसव का कार्य बहरियाबाद अपने आवास पर ही कर देती हैं या किसी निजी अस्पताल में कमीशन लेकर के करवा देते हैं वहीं पर ग्रामीणों द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत 8000 की आबादी पर एक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बना है वहां पर तैनात कर्मचारी कि सारे ग्रामीणों द्वारा सराहना की गई वह कर्मचारी रोज अपने नियत समय पर आता है और दवा का वितरण भी करता है ग्रामीणों ने एनम पर यह अभी आरोप लगाया कि प्रसव के समय एएनएम द्वारा करवा निजी चिकित्सालय में भेज कर 99% ऑपरेशन से प्रसव कराने का कार्य करती है जो निंदनीय है अपने कमीशन के चक्कर में बहरियाबाद निजी चिकित्सालय या तरवा आजमगढ़ निजी चिकित्सालय प्रसव का कार्य एएनएम द्वारा कराया जाता है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि यहां पर कोई प्रसव का कार्य नहीं किया जाता है ना कोई एनम आती है कभी डब्बा डब्बा लेकर के टिकाऊ का काम करती है उसमें भी लाभार्थी से ₹20 या ₹30 प्रति के हिसाब से पैसा चार्ज करती है जो शासन की मंशा के खिलाफ है पत्रकारों द्वारा मिर्जापुर एम ओ आईसी डॉ रामजी सिंह जानकारी प्राप्त करने पर उनके द्वारा बताया गया कि इसकी जांच कराएंगे तथा दोषी पर उचित कार्रवाई करेंगे