गाजीपुर।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गाजीपुर प्राथमिक संवर्ग का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह सूर्यवंशी के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त- लेखाधिकारी से मिला इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुशासन समिति की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मला यादव द्वारा जारी किया गया पत्र सौप कर संगठन की स्थिति से अवगत कराया गया, तथा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर वार्ता की गयी। ज्ञातव्य हो कि विगत माह में शिक्षकों का दूसरा गुट अविधिक रूप से निर्वाचन कराते हुये संयोजक व सह संयोजक निर्वाचित किया गया था। इस मामले को लेकर प्रदेश संगठन द्वारा मनोनीत जनपद में पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे जिलाध्यक्ष डा. राजेश सिंह सूर्यवंशी ने प्रदेश अनुशासन समिति तक यह मामला पहुंचाया। 

     जिस पर प्रदेश संगठन द्वारा दोनों पक्षों को लखनऊ बुलाकर सुनवाई करते हुए। पत्र जारी कर मामले का पटाक्षेप कर दिया। अब जनपद में डा राजेश सिंह सूर्यवंशी ही अगले निर्वाचन होने तक जिलाध्यक्ष बने रहेंगे। हालांकि शिक्षकों का दूसरा गुट प्रदेश संगठन द्वारा की गयी कार्यवाही पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, कहा जा रहा है कि हमें भी पहले पत्र मिल चुका है। इसलिये हमारा गुट कार्य करता रहेगा। फिलहाल शिक्षकों के बीच राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का यह विवाद चर्चा का विषय बन चुका है। फिलहाल यह मामला पुलिस अधीक्षक तक भी पहुंच चुका है। डा. राजेश सिंह सूर्यवंशी द्वारा पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रदेश अध्यक्ष का पत्र सौंपकर दूसरे गुट द्वारा जनपद में विभिन्न ब्लाकों में कराये जा रहे अवैध निर्वाचन और सदस्यता के नाम पर शिक्षकों से की जा रही वसूली के संदर्भ में शिकायत दर्ज करा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र इस मामले की जांच कर शिक्षकों से चंदे के नाम पर अवैध वसूली करने वाले लोगों पर विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी। दोनों गुट एक दूसरे को सही साबित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि दूसरे गुट द्वारा विभिन्न ब्लाकों में निर्वाचन विद्यालय कार्य दिवस में बी आर सी केन्द्र पर कराते हुए। शिक्षकों की भीड़ जुटाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी ठेंगा दिखाने का कार्य किया जा रहा है। अभी हाल ही में दूसरे गुट द्वारा विद्यालय समय में करंडा बीआरसी पर दिसंबर 2023 किये गये अवैध निर्वाचन में नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष मंजीत बहादूर सिंह को बीएसए द्वारा निलंबित भी किया जा चुका है। लेकिन पुनः दुस्साहस करते हुए दूसरे गुट द्वारा पिछले हफ्ते मुहम्मदाबाद ब्लाक में निर्वाचन कराया गया और अब आगे अभी अन्य ब्लाकों में भी निर्वाचन की तैयारी की जा रही है।

    प्रतिनिधि मंडल वित्त एवं लेखाधिकारी से मिल कर डीए एरियर बोनस, चयन वेतन एरियर व लेखा पर्ची आदि के संदर्भ में वार्ता किया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि अभी कुछ ही ब्लॉकों की बिल प्राप्त हुआ। उसमे भी त्रुटि है जैसे जैसे आयेगा भुगतान कर दिया जायेगा। चयन वेतन का एरियर आन लाइन आवेदन करना होगा |

     प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री राम आशीष शर्मा, जिला संगठन मंत्री प्रदीप कुमार, जिला मंत्री आयुष सिंह, का. जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बिरनो चंद्र कांत तिवारी, नगर अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, प्रफुल्ल राय आदि उपस्थित रहे |