गाजीपुर - पूर्व ब्लाक प्रमुख मुहम्मदाबाद एवं उत्तर प्रदेश महिला रसोइया संघ की संरक्षिका चंदा यादव को यादव महिला सभा के प्रदेश अध्यक्ष डा प्रभा कुमारी यादव ने यादव महिला सभा गाज़ीपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है चंदा यादव के जिला अध्यक्ष बनने पर यादव महासभा के संरक्षक पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार यादव, राम नगीना यादव रामध्यान यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष यादव चंदन सरोज यादव यादव खुशबू यादव सरिता यादव नरसिंह यादव मुन्ना यादव संतोष यादव घुरा यादव बसंत यादव आदि ने बधाई देते हुए कहां है कि  चंदा यादव के जिलाअध्यक्ष बनने पर यादव महिला सभा सशक्त होगी

जिला अध्यक्ष मनोनीत होने चंदा यादव ने यादव महासभा के प्रदेश नेतृत्व एवं जिला नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यादव महिला सभा गाजीपुर की कमेटी का गठन कर पूरे जिले में महिला यादव सभा का विस्तार की जाएगी उन्होंने अभी स्पष्ट किया कि यादव महिला सभा गैर राजनीतिक संगठन है इसमें दलगत भावना से ऊपर उठ करके सामाज की सभी महिलाओं की जोड़ने की रणनीति तैयार करूंगी जिसे महिलाओं की भागीदारी हर स्तर पर हो सके

उन्होंने कहा कि यादव समाज की महिलाएं सामाजिक एवं राजनीतिक तौर पर दलित समाज की बहनों से भी पिछड़ी है दलित, राजभर एवं कुशवाहा वर्ग की महिलाएं राजनीतिक एवं सामाजिक तौर पर जागरुक है जिसका श्रेय उनके पुरुष वर्ग को जाता है परंतु यादव समाज के पुरुष वर्ग महिलाओं को सामाजिक तौर पर बंदी बनाकर के घर के चार दिवारी में कैद करके गुलामी करा रहे हैं केवल पंचायत के चुनाव में ही घरों से बाहर निकलते हैं और उसके बाद फिर कैद कर लेते हैं यादव समाज की महिलाओं को इस सामाजिक गुलामी से निकलना हमारी पहली प्राथमिकता होगी दूसरी प्राथमिकता हमारी होगी समाज की महिलाओं को हर स्तर पर उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर उनका सामाजिक सम्मान दिलाना और तीसरी प्राथमिकता होगी कियादव समाज की महिलाओं में चेतना जागृत करना कि उनका सबसे बड़ा सामाजिक दुश्मन कौन है और उसका समाधान क्या है चौथी पत्र लिखना हमारी होगी कि यादव समाज की पुरुष वर्ग को महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देकर महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना है

विदित हो कि पूर्व ब्लाक प्रमुख चन्दा यादव महिला रसोइया संघ की संरक्षक, किसान सभा के जिला अध्यक्ष, त्रिस्तरीय पंचायत महिला प्रतिनिधि मोर्चा के जिला अध्यक्ष आदि सामाजिक एवम् गैर राजनीतिक जन संगठनों से जुड़ी है जिनके जनहित के संघर्षों का लंबा इतिहास है चंद यादव के विषय में यह भी कहा जाता है कि वह संघर्ष की गोद से पैदा हुई है