नंदगंज / गाजीपुर ।सरकारी अस्पताल नंदगंज में दलालों का जमावड़ा हो गया है जिससे मरीजो का शोषण हो रहा है ।दलाल  जो  डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं ।जिससे डॉक्टर भी  परेशान है उनके मना करने के बावजूद भी दलाल अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे है जो कमीशन के चक्कर मे अपने पसंदीदा दुकान और अल्ट्रासाउंड पर ले जा कर जांच व दवा दिला कर और बदल कर मरीज का शोषड़ कर रहे हैं और मरीजो के हाथ से डॉक्टर द्वारा लिखी  पर्ची को ले लेरहे है बहुत ही भयावह स्थिति हो गयी है ।यही हाल  मिडवाइफ सेंटर का है वहां पर महिला दलाल हर वक्त मेडवाइज के आगे पीछे लगी रहती हैं और अपने मन पसंदीदा दुकान पर ले जाकर दवा और अल्ट्रासाउंड के  साथ अन्य जांच करवाती है ।जिससे वहा से कमीशन पाती हैं। जो दवा डॉक्टर  और ए एन एम दवा लिखते है  वह मरीज को दवा नहीं दी जाती हैं जो कमीशन के चक्कर में दुकानदार दवा बदल कर उन्हें घर भेज दिया जाता है जिससे मरीज का सही इलाज नहीं हो पाता है । क्षेत्र व आसपास के लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी  से मांग किया है  की तत्काल  कार्रवाई की जाय ताकि अस्पताल दलालों के चंगुल से बच सके और गरीब मरीज का शोषण दलाल न कर सके ।