गाजीपुर- शहर कोतवाली क्षेत्र के रौजा ओवरब्रिज स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार की रात पथरी के ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत कराया।

भुड़कुड़ा कोतवाली के रामपुर बलभद्र निवासी कुसुम देवी (40) की तबीयत खराब होने पर पति इंद्रजीत उन्हें उपचार के लिए रौजा ओवरब्रिज स्थित एक निजी अस्पताल लेकर आए। जहां जांच कराने के बाद डॉक्टर ने आपरेशन कर पथरी निकाल दिया। देर रात महिला को असहनीय दर्द होने लगा। देखते ही देखते हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने इसकी अस्पताल कर्मियों को दी। इधर मरीज के दर्द को देख एक स्वास्थ्य कर्मी ने दर्द का इंजेक्शन बताते हुए लगा दिया। कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया। कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।