गाजीपुर, जमानियां। तहसील के प्रांगण में स्थित बार एसोसिएशन सभागार में बार संघ की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें एसडीएम के कार्य प्रणाली पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बार एसोसिएशन जमानियां के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने कहा कि उपजिलाधिकारी‚ तहसीलदार‚ तहसीलदार न्यायिक‚ नायब तहसीलदार जमानिया एवं नायब तहसीलदार सुहवल का रवैया मनमाना है एवं कार्य प्रणाली ठीक नहीं है। जिसकी सभी अधिवक्ताओं ने निन्दा की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के रवैया में जब तक सुधार नहीं आएगा तब तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव निकाल कर आज तहसील के सभी न्यायालय के न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। वही एसडीएम  न्यायालय के न्यायिक कार्य का बहिष्कार अग्रिम सूचना तक जारी रखने का फैसला लिया। अधिवक्ताओं की ओर से तहसील के सभी न्यायालय को प्रस्ताव दे दिया गया है। इस अवसर पर राम रतन जायसवाल‚ राकेश सिंह‚ अशोक गुप्ता‚ सुरेन्द्र प्रसाद‚ रामजी राम‚ उदय नरायन सिंह‚ दीनदयाल‚ बजरंगी यादव‚ फैसल होदा‚ मेराज हसन‚ घनश्याम कुशवाहा‚ संजय यादव‚ संजय दुबे आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।