गाजीपुर,  जमानियां। नगर पालिका परिषद के सभासदों ने बुधवार को अधिशासी अधिकारी को कान्हा गौशाला में तैनात कर्मचारी रमेश राम द्वारा सभासदों के साथ गाली गलौज‚ धक्का मुक्की करने के विरोध में पत्रक सौंपा। सभासदों ने एक स्वर में सफाई कर्मचारी रमेश राम को तत्काल निलंबित करने और कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। बताया जाता है। की नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 22 रेलवे स्टेशन के सभासद रजनीकांत उपाध्याय कांशीराम आवास के पीछे कान्हा गौशाला में व्यवस्था को देखने के लिए बुधवार की सुबह करीब 8 बजे गए थे। जहां पहले से मौजूद कर्मचारी रमेश राम ने सभासद के साथ उलझ गया। और गाली गलौज करने पर उतारू होने के साथ धक्का मुक्की करते हुए मोबाइल छीन कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस पर सभासद  रजनीकांत ने पूरी घटना नगर पालिका परिषद के अन्य सभासदों को बताई। तो तमाम सदस्यगण लामबंद हो कर पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्रक सौंपा। जिसमें कर्मचारी रमेश राम को निलंबित करने तथा संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराने मांग किया गया है। जिस पर ईओं संतोष कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सचिन कुमार वर्मा‚ रोहित शर्मा‚ रोधेश्याम राम‚ मोहम्मद सलीम‚ शबाना खातून‚ सुरेन्द्र चौधरी‚ करीम‚ राजा बाला चौधरी आदि मौजूद रहे।