गाजीपुर। जनपद के समाजसेवी व लावारिसों के वारिस के रूप में मशहूर कृष्णानंद उपाध्याय ने शनिवार को शहर के नवापुर घाट पर लावारिस मृत्यु व्यक्तियों का सामूहिक पिंडदान किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस वर्ष उनके संगठन लावारिस सेवा एवं शवदाह ट्रस्ट द्वारा 40 लावारिस मृत्यु व्यक्तियों का सामूहिक पिंडदान एवं त्रिपिंडी श्राद्ध कर्म किया गया। उन्होंने बताया कि  जनपद गाजीपुर के समस्त थाना क्षेत्र एवं जी.आर.पी के द्वारा प्राप्त लावारिस शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करने का कार्य करते आ रहे हैं। इस क्रम में मेरा संगठन पिछले 9 वर्षों से लगभग 750 लावारिस शवों का उनके रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार एवं सामूहिक पिंडदान तथा त्रिपिंडी श्राद्धकर्म करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार का सरकारी चंदा या सहयोग नहीं लिया जाता है। समाजसेवियों के सहयोग गरीबों में भोजन, कपड़ा ,दवा एवं उनका देखरेख किया जाता है । शनिवार को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संगठन के सदस्यों ने अपने सर मुंडन कराकर मृत्यु लावारिस आत्माओं की मोक्ष प्राप्ति हेतु विधि विधान से पूजा पाठ एवं पिंडदान किया गया। पंडित अवनीश चंद्रयान ने सभी कार्यक्रम को सुचारू रूप से कराया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश, राजू पाल, शनि सुहैल, शैलेंद्र, मनोज उपाध्याय आदि उपस्थित रहे ‌।