माता तेतरा देवी सच्चिदानंद बालिका डिग्री कॉलेज में 494 टैबलेट स्मार्टफोन का होगा वितरण।



जिलाअधिकारी आर्यकाअखौरी के द्वारा स्मार्टफोन का होगा वितरण।

स्मार्ट फोन पाने की बालिकाओं मे रही ललक।



गाजीपुर जखनियां। आज जखनिया के अलीपुर मदरा में स्थित माता तेतरा देवी सच्चिदानंद बालिका डिग्री कॉलेज के सभागार में b.ed पास आउट हो चुकी बालिकाओं को टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण किया जायेगा।जिसके मुख्य अतिथि जिला अधिकारी आर्यका अखौरी गाजीपुर के हाथों स्मार्टफोन वितरण किया जायेगा।बताते चलें कि कल माता तेतरा देवी सच्चिदानंद  बालिका विद्यालय के सभागार में 494 बालिकाओं को स्मार्टफोन दिया जायेगा।


स्मार्टफोन एवं टैबलेट पाकर छात्र एवं छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिलेगी।

वहीं कुछ छात्र छात्राओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन हम लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है।

हम लोगों की शिक्षा में इसका बड़ा ही योगदान रहता है। क्योंकि कोई भी जानकारी हम लोगों को  चाहिए वह इसके माध्यम से मिल जाती है।

छात्र-छात्राओं से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन मिल जाने से हम लोगों को पठन पाठन में काफी सहयोग मिलेगा।

यह जानकारी माता तेतरा देवी सच्चिदानंद बालिका महाविद्यालय अली पुर मदरा के प्रबंधक अटल सिंह ने दिया।