गाजीपुर, जमानियां। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित नगर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह तथा कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव सहित मय पुलिस बल के साथ चिन्हित क्रिटिकल स्थान पर किया गया दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों/शस्त्रों के साथ कोतवाली पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर किया गया पूर्वाभ्यास की ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना व समाज में भयमुक्त वातावरण का दिया गया संदेश देने का कार्य किया गया। बताया जाता है। की आगामी लोकसभा निर्वाचन व आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था एवं समाज में सुरक्षित/भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जमानियां कोतवाली के नगर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस बल व दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ पैदल गस्त किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि कोतवाली प्रभारी और पुलिस चौकी के द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ  दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया गया। ताकि पुलिस व प्रशासन शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान अरुण कुमार यादव, रतन कुमार सहित आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।