गाजीपुर,  जमानियां। नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर असुविधाओ का भंडार लगा हुआ है। चिकित्सकों की कमी के चलते आने वाले मरीजों के इलाज में काफी दिक्कत हो रही है। लेकिन विभागीय स्तर पर एमरजेंसी के लिए चिकित्सकों की तैनाती अब तक नही हुआ। बताया जाता है। की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दो चिकित्सक के भरोसे चल रहा है। रात्रि समय में एमरजेंसी में चिकित्सकों की कमी रहती है। बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरूईन पर अधिक चिकित्सकों की तैनाती है। लेकिन सभी केंद्र से चिकित्सक गायब रहते है। जिसके इलाज के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए आते रहते है। ऐसे में बता दें कि एमरजेंसी के लिए कम से कम अन्य दो चिकित्सक की तैनाती के लिए विभागीय स्तर पर कार्यवाही हो तो इलाज की समस्या समाप्त हो जाए। 

क्षेत्र के बरूईन गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कार्यरत चिकित्सक शाम होते ही अपने अपने घर के लिए रवाना हो जाते है। और तब शुरू होता है। इलाज की समस्या लेकिन अभी तक मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा ऐसे लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही नही की गई। जब की ग्रामीणों ने कई बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लापरवाह चिकित्सकों के बारे में शिकायत कर चुके है। त्रिलोकीनाथ निषाद, सनोहार निषाद, साहब अली, साहिल अली, जितेंद्र जयसवाल आदि ग्रामीणों का कहना रहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात लापरवाह चिकित्सकों की वजह से मरीजों का इलाज नही हो पा रहा है। चिकित्सक हमेशा केंद्र से गायब मिलते है। मजबूर होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक से इलाज कराने के लिए 7,8 किलोमीटर दूर का रास्ता तय करना पड़ता है। इस लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएससी पर कार्यरत चिकित्सकों की तैनात करने की मांग किया ताकि इलाज कराने आए मरीजों को असुविधाओं का सामना करना ना पड़े। बच्चों के डाक्टर सहित महिला चिकित्सक सहित हड्डी के डाक्टर की तैनाती किया जाए। बताया जाता है। की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो दिन मरीजों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया जाता है। तथा रविवार को मुख्य मंत्री आरोग्य मेला आयोजित की जाती है। मेले में पहुंचे मरीजों का भी इलाज किया जाता है। और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वीरान अवस्था में दम तोड़ती रहती है।