गाजीपुर,  जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के दुरहिया मोहल्ले के पास स्थित कर्बला के पास मंगलवार की सुबह करीब 10:20 बजे एक युवक को तमंचा एं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति की चेकिंग में व्यस्त थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक करबला के पास तमंचा लेकर कही जा रहा है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को धर दबोचा और तलाशी के दौरान एक तमंचा और कारतूस बरामद किया। बरामदी के आधार पर आम्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए अभियुक्त बेचन यादव उर्फ बुआ निवासी चक मेदनी न0 -02 को जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है। की पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद तथा उसके पास क्षेत्रों में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव आदि पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग दुरहिया करबला मोड़ के पास चलाया जा रहा था। उसी दरमियान मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मियों ने समय तकरीबन 10.20 के आस पास एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अदद तमंचा एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर अवैध के साथ पकड़ा गया। इसके साथ ही न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बेचन यादव उर्फ बबुआ पुत्र मुन्ना यादव निवासी चक मेदनी नंबर 2 थाना कोतवाली जमानियां उम्र 22 वर्ष बताया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार, का, शिवशंकर यादव, का, मनोज दुबे कोतवाली पुलिस मौजूद रहे।