गाजीपुर, जमानियां। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ अनूप कुमार सिंह तथा कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव मय पुलिस कर्मियों के साथ यूनियन बैंक व भारतीय स्टेट बैंक का निरीक्षण किया। बताया जाता है। की मंगलवार को स्थानीय दो बैंकों का पुलिस अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया। इस दौरान पार्किग में खड़े वाहनों को भी चेक किया तथा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि अपराध रोकने की दृष्टि से यूनियन व स्टेट बैंक पहुंच कर बैंक का निरीक्षण किया गया। उक्त मौके पर बैंक में संचालित सीसीटीवी कैमरे को देखा। साथ ही बैंक में लगे सायरन को भी चेक किया तथा मौके पर सुरक्षा गार्ड से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने की दृष्टि से किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इसके अलावा बाहर सुरक्षाकर्मी मिलने के बाद बैंक प्रबंधक से सुरक्षाकर्मी को तैनात करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा व सायरन को भी देखा तथा बैंकों पर तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। उक्त मौके पर क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बैंक के अंदर अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को फटकार लगाई। सीओ ने बताया कि बैंकों की चेकिग अपराध रोकने की दृष्टि से की जा रही है। सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। बताया जाता है। की पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह साथ में कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव मय पुलिस कर्मियों संग स्थानीय यूबीआई सहित एसबीआई बैंक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस बल द्वारा बैंक पहुंचकर सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया। तथा बैकों में आने वाले सभी लोगों से उनके बैंक आने का कारण पूछकर उनका खाता कार्ड एवं दस्तावेज आदि की जांच की गई। यह आकस्मिक और बैंक के अंदर व आसपास अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु चलाया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस बल द्वारा बैंक के बाहर एवं अंदर आने-जाने एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं अन्य सुरक्षा उपायों की पूर्ति करने के लिए बैंक प्रबंधन को निर्देशित किया गया। साथ ही बैंक में संबंधित पुलिस थाना/चौकी, पुलिस कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर स्पष्ट एवं बड़े अक्षरों में लिखकर चस्पा करने को कहा गया। इस अवसर आर सीओ अनूप कुमार सिंह, कोतवाल श्याम जी यादव, अरुण कुमार यादव, मोहम्मद शाहिद, कुंदन कुमार गौड़ आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।