एएनएम स्थानांतरण का मामला तूल पकड़ा तो सीएमओ ने गलत ढंग से बनाया स्थानांतरण पत्र


गाजीपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देश दीपक पाल से जब पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने एक एएनएम के स्थानांतरण के बारे में पूछा तो सर्वप्रथम सीएमओ ने पत्रकारों को ही गुंडा मौवाली कह डाला। बाद में जब अपनी ही बातों में फंसते नजर आए तो आनन फानन में सादात के संबंधित अधीक्षक को आदेशित कर गलत स्थानांतरण पत्र देकर पीड़ित एएनएम को दे दिया लॉलीपॉप। बता दें कि मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक डा. राम जी द्वारा बनाए गए स्थानांतरण पत्र पर ना ही कही पत्रांक नंबर और ना क्रमांक नंबर का जिक्र है। मिर्जापुर पीएचसी पर दो दिन का प्रसव कराने हेतु संबंधित एएनएम को आदेशित कर दिया गया जो की एक लॉलीपॉप है। उक्त सब सेंटर पर कुछ दिनों पूर्व तैनात एएनएम इतनी पावरफुल और रसूखदार है कि उसके आगे सब घुटना देखने को मजबूत हो जा रहे हैं। उसके बचाव में सीएमओ डॉक्टर देश दीपक पाल ने कहा कि उक्त एएनएम का नियुक्ति अपने विभाग के सचिव के कहने पर किया हूं। जबकि शिकायतकर्ता एएनएम की सेवानिवृत्ति में कुछ ही माह शेष बचे हैं। ऐसा कृत्य जनपद के उच्च अधिकारी के लिए बेहद शर्म की बात है।