लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र की शुरुआत आज 2 फरवरी से हो गई है. यह सत्र 12 फरवरी तक चलेगा। उस दौरान 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में वित्त वर्ष 2024- 25 का बजट भी पेश करेंगे. बड़ी बात यह है कि इस बार सदन की कार्यवाही शनिवार को भी चलेगी और जरूरत पड़ने पर यह देर रात तक भी चल सकती है। गुरुवार सुबह 11:00 बजे से विधानमंडल में के संयुक्त सत्र में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों को संबोधित किया. उनके पहुंचते ही एक ओर जहां जय श्री राम के नारे लगे तो वहीं विपक्ष ने भी हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के विधायक मानवेंद्र सिंह और समाजवादी पार्टी के विधायक एसपी यादव के निधन पर शोक जताया जाएगा और इसके बाद विधानसभा की आज की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी।