गाजीपुर। श्री दुर्गाजी आदर्श विद्यालय दुल्लहपुर का 33वां स्थापना दिवस बसंत पंचमी के दिन ससमारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान हरिओम मद्धेशिया ने मां सरस्वती के चित्र के ‌समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के प्रति आस्था और विश्वास प्रकट करने का दिन है। इसी के साथ आज बसंतोत्सव का भी शुभारंभ है। बच्चों द्वारा सरस्वती बंदना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन शुरू हुआ । बच्चों ने अपने देशभक्ति, किसानी, सामाजिक और धार्मिक गीतों के आलावा लघु नाटक व एकांकी के प्रस्तुतिकरण से लोगों को भावविभोर कर दिया। इसके साथ ही बच्चों ने शहीद हुए 40 जांबाज भारतीय जवानों की शहादत को समर्पित देश भक्ति की प्रस्तुति कर दर्शकों की आंखें नम कर दिया। इसके साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से बिगड़ते समाज की दशा को चित्र दिखाया तो वही नारी सशक्तिकरण तथा देवी शक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश राय ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाचार्य सीता राम यादव तथा संचालन प्रभाचंद्र यादव ने किया।