गाजीपुर।
रविवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कर्तव्य बोध दिवस/ शैक्षिक संगोष्ठी कार्यक्रम पी जी कालेज के सभागार में आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. दीनानाथ सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संरक्षक मुख्य संवर्ग राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ. प्र. एवं विशिष्ट अतिथि अजीत सिंह प्रदेश अध्यक्ष प्राथमिक संवर्ग, जगदीश सिंह दीक्षित पूर्व प्रदेश मंत्री उच्च शिक्षा, डा. हरिहर सिंह जिला संरक्षक, डा. लहजू प्रसाद संस्थापक पूर्व अध्यक्ष, अवधेश तिवारी पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ. प्र. व अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ. प्र. गाजीपुर अनंत सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पी. जी. कालेज के प्राचार्य डा राघवेंद्र पांडेय ने किया। संचालन राम प्रवेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा वाग्देवी मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करते हुये किया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारियों द्वारा समस्त अतिथियों का माल्यार्पण करते हुये स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सूरज तिवारी सुर साधक काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा सुमधुर संगीत के माध्यम से सरस्वती गान व स्वागत गान प्रस्तुत किया जिसकी सभी लोगों ने करतल ध्वनियों से प्रशंसा किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देश का एक ऐसा शिक्षकों का संगठन है जो शिक्षकों की समस्याओं के साथ समाज व राष्ट्र हित के लिये भी निरंतर प्रयास करता है। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि संगठन में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यहां जो भी शिक्षक एक बार संगठन में मनोनीत होता है उसका प्रमोशन होता है ,निष्कासन कभी नहीं। अन्य वक्ताओं द्वारा शिक्षको की विभिन्न समस्याओं के साथ साथ पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किये जाने की सरकार से मांग की गयी। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिलाध्यक्ष डा. राजेश सिंह सूर्यवंशी ने समस्त अतिथियों व शिक्षक, शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी शिक्षकों को एकजुट होने का भी आह्वान किया। जो भी शिक्षक संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होंगे, उनकी सूचना प्रदेश संगठन को देते हुये उनके ऊपर कठोर कार्यवाही की संस्तुति की जायेगी। संगठन की रीति, नीति व अनुशासन का पालन करना अनिवार्य होगा।

कार्यक्रम के दौरान राजेश सिंह सूर्यवंशी अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन सिंह, उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, अनिल यादव संगठन मंत्री प्रदीप सिंह ,जिला महामंत्री रामाशीष शर्मा, कोषाध्यक्ष इंदू शेखर मौर्या, नगर अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, ब्लाक अध्यक्ष  चंदकात तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, राकेश राय , महिला अध्यक्ष रमा त्रिपाठी, प्रीती सिंह , स्नेहा राय, प्रतिमा, अर्चना, तहसीन, रीता, दीपिका, रेखा, सुषमा, अनिता, गुंजन, कंचन विश्वकर्मा, सुषमा कुमारी, प्रफुल्ल राय, आयुष सिंह जिला मंत्री, डा. दुर्गेश सिंह, प्रमोद उपाध्याय, आनन्द सिंह, राजेश्वर चौहान, हरिद्वार सिंह, कृष्ण देव गिरि, नरेन्द्र त्रिपाठी, अनिल कुमार, एस एन सिंह, उदय यादव, रोहित राज गुप्ता, कुमार हर्ष, अनिल पांडेय, आसिम हसन, योगेश मिश्रा, राहुल, शैलेंद्र सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

ज्ञातव्य हो कि कुछ महीनाे पूर्व  जनपद में शिक्षकों का एक गुट मनमाने ढंग से निर्वाचन  कराके अपने को जिला संयोजक बनाकर अन्य ब्लाकों में चुनाव कराने लगा, जिस पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा दोनों पक्षों को लखनऊ कार्यालय बुलाकर सुनवाई करते हुये राजेश सिंह सूर्यवंशी के पक्ष में निर्णय करते हुये पत्र भी जारी किया जा चुका है। उसी क्रम में राजेश सिंह सूर्यवंशी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष व अन्य प्रदेश पदाधिकारियों को कार्यक्रम में बुलाकर सैकड़ों शिक्षकों के बीच सफल कार्यक्रम आयोजित कर अपने को स्थापित कर दिया।