गाजीपुर,  सेवराई। तहसील क्षेत्र के बक्सड़ा गांव निवासी सुदिस्ट गुप्ता पुत्र सुदर्शन गुप्ता ने एसडीएम को पत्रक सौंपते हुए जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाया है।

उप जिलाधिकारी को दिए गए पत्रक में बताया कि मेरे दो पोता सुर्या गुप्ता व प्रकाश गुप्ता का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिये अपने गाव बकसडा के सचिव के कार्यालय में पहुंचे तो सचिव नहीं थे। सचिव एक प्राइवेट कर्मी को रखे है। मैं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का निवेदन किया तो उसने कहाकि दोनो पोते का बनवाना है तो 1600 रुपया अभी जमा करिये कल तक हम बनवा कर दे देगे। मैं साधारण गरीब किसान हू एव अनपढ़ हू तथा बहुत निवेदन किया कहे कि रु0 1600 देना है तो दिजिये नही तो लिख दूगा कमी जीवन मे नही बनेगा जन्म प्रमाण पत्र। फिर मैं अपने सचिव के नम्बर पर फोन किया तो उन्होने कहाकि वही प्राइवेट कर्मी ही सब देखता है जो कह रहा है दे दिजिये। फिर मजबुरन मैं किसान नेता मानू प्रताप सिंह के दरवाजे पर गये उनके साथ में ब्लाक पर दुबारा आया तो उसकी वही भाषा थी। उन्होंने उपरोक्त प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की मांग की।इस बाबत सेवराई एसडीएम संजय यादव ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में भी नहीं है। मामले में जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा