गाजीपुर। सुखदेवपुर और गज़ीपुर शहर के बँधुत्व मंच के सदस्यों की तरफ से सद्भावना अफ्तार पार्टी रखी गई जिसमें समाज में बढ़ रही वैमनस्यता को कम करने के लिए और समुदायों में बढ़ रही दूरी को पाटने के लिए चर्चा कराई गई जिसमें ये निकल कर आया कि इस तरह के आयोजन समाज मे भाईचारा को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं जिसे और विस्तार देने की ज़रूरत है ।इसी क्रम में बँधुत्व मंच के सक्रिय सदस्य संजय यादव ने कहा कि आज ज़रूरत है कि हम सभी लोग एक दूसरे के तेव्हारों में जाएं और समाज मे एक संदेश देने का काम करें मास्टर आबिद साहब ने कहा कि आज देश मे भाईचारे की कमी देखी जा रही है जिसको दूर करने का एक ही उपाय है कि हम एक दूसरे के धर्मिक पर्व में बिना भेदभाव के समलित हो फ़ेलो तारिक़ नसीम ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ये उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो धर्म के आड़ में लोगों को बाटते है और लड़ाते है मेंटर साकिब अब्बासी ने कहा कि इस तरह के आयोजन की आज सख्त ज़रूरत है इससे समाज मे एक सकारात्मक संदेश जाएगा और लोगों में दूरियां कम होगी अंत मे मेंटर साकिब अब्बासी ने दुआ करी और दुआ में ऊपर वाले अल्लाह से कहां गया कि  देश मे अमन शान्ति बनी रहे सभी लोग एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें देश मे लोग आपस मे प्रेम से मिल जुल कर रहे रहे   इस अफ्तार पर्टी का आयोजन बँधुत्व मंच के सदस्य संजय यादव राजू वर्मा मास्टर आबिद और लियाक़त जी ने मिलकर करी।