गाजीपुर । शैक्षिक सत्र 2023-24 में पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति (स्नातक, स्नातकोत्तर,बी0एड, बी0टी0सी0, आई0टी0आई, पालिटेक्निक, फार्मेसी व अन्य कक्षायें) के छात्र/छात्राओं द्वारा भरे गये छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों के डाटा का स्कूटनी मुख्यालय लखनऊ द्वारा की गयी है, जिसमें स्कूटनी के उपरान्त जनपद में सस्पेक्ट (संदिग्ध) पाये गये 26303 डाटा को सीधे छात्र/छात्राओं एवं सम्बन्धित विद्यालयों के लॉगिन पर परीक्षण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराया गया हैै,  आदि कारणों से सस्पेक्ट की श्रेणी में है। इनसे सम्बन्धित वांछित अभिलेख विद्यालयों द्वारा प्रमाणित करते हुए कार्यालय पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, गाजीपुर को दिनांक 07 मार्च 2024 तक उपलब्ध कराया जाना है, ताकि ऐसे डाटा पर विचार करते हुए उनको नियमानुसार छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा सस्पेक्ट डाटा को वेरीफाई/रिजेक्ट करते हुए डिजीटली लॉक किया जा सकें।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने जनपद के दशमोत्तर संस्थायें (स्नातक, स्नातकोत्तर,बी0एड, बी0टी0सी0, आई0टी0आई, पालिटेक्निक, फार्मेसी व अन्य कक्षायें) के विद्यालयों को निर्देशित किया है कि उपरोक्तानुसार 26303 सस्पेक्ट डाटा के पिछड़ी जाति छात्रों से सम्बन्धित वांछित अभिलेखों को विलम्बतम दिनांक 07 मार्च 2024 तक कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, गाजीपुर में जमा करना सुनिश्चित करें अन्यथा सस्पेक्ट छात्रवृत्ति डाटा वाले छात्रों को अपात्र मानते हुए नियमानुसार रिजेक्ट करने की कार्यवाही की जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्था का होगा।