गाजीपुर,जमानियां। संत रामनारायण राज किशोर शंकर महिला महाविद्यालय, बरुईन जमानियां की प्राचार्या डॉ शशिलता श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीतू जयसवाल की अगुवाई में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारम्भ और समापन समारोह आयोजित की गई। मुख्य अतिथि समाजसेवी गोरखनाथ सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम सिहासन सिंह जी और मोहन साव रहे। समापन समारोह का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीतू जायसवाल द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। एवं उसके उपरान्त  दीप प्रज्वलित किया गया। उक्त मौके पर परम्परा के अनुसार मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान, राष्ट्रगान तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को अपने जीवन को आदर्श बनाने तथा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा समाज में अपनी सार्थक भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। स्वयं सेविका अन्नू मिश्र और श्वेता यादव ने 7 दिनों में सीखे गए गुणों को स्वयंसेविकाओं में साझा किया। स्वयं सेविका श्रुति सिंह स्नेहा अग्रहरि सोनी यादव अनिका राय बिंदू सिंह इत्यादि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दीपक कुमारी द्वारा पढ़ा गया। समापन समारोह में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों सहित महाविद्यालय के अन्य प्रवक्ता गण एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।