यूपी के संभल (Sambhal) में जयमाला के दौरान दूल्हा रोमांटिक (romantic) हो गया और दुल्हन (bride) को गोद में उठा लिया. इससे दुल्हन इतनी भड़क गई कि वह स्टेज छोड़कर चली गई. वहीं दूल्हा उसे रोकता रह गया. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई, लेकिन सहमति नहीं बनी. इसके बाद दहेज का सामान वापस मिलने पर बारात को लौटा दिया.

उत्तर प्रदेश के संभल में शादी के स्टेज (wedding stage) पर दूल्हे ने दुल्हन (bride) को गोद में उठा लिया तो दुल्हन भड़क गई. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन को परिवार के लोगों ने काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन राजी नहीं हुई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई, जिसके बाद दूल्हे पक्ष को दहेज वापस करके बिना शादी के वापस लौटना पड़ा.दरअसल, ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव में इलाके के ही गांव सतुपुरा से 13 मार्च की रात बारात आई थी. दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों का जोर शोर से स्वागत किया. गाजे बाजे के साथ रस्में शुरू हुईं और दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे. वहीं बाराती दावत खाने और डीजे पर झूमने में व्यस्त थे. शंख ध्वनि के साथ दूल्हा दुल्हन की जयमाला की रस्म शुरू हुई.