गाजीपुर। खंड शिक्षा अधिकारी करंडा रवीन्द्र सिंह ने सख्त रवैया अपनाते हुये सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप BRC करंडा सूचना समाचार ग्रुप नामक ग्रुप में अमर्यादित, अश्लील, अभद्र पोस्ट/ टिप्पणी करने के मामले में पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रथमिकी दर्ज कराने की तहरीर दी। पिछले दिनों एक शिक्षक अनिल कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय श्रीगंज, करंडा ने BRC करंडा सूचना और समाचार नामक ग्रुप में खंड शिक्षा अधिकारी करंडा रवीन्द्र सिंह और माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज में कार्यरत उनकी पत्नी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। तत्पश्चात पुनः दूसरे दिन भी उस शिक्षक द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी पर अश्लील, अमर्यादित टिप्पणी करते हुए, कुछ देर बाद डिलीट फार एवरीवन कर दिया गया। पुनः अनुशासनहीनता करते हुए। कुछ दिनों बाद दूसरी अमर्यादित पोस्ट कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत जाकर किया गया। इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी करंडा ने बताया कि पूर्व में ही सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्र द्वारा 20 जून 2019 को सोशल मीडिया व्हाट्सएप समूहों में शिक्षकों द्वारा किये जा रहे भ्रामक तथ्यों के संदर्भ में पत्र जारी करते हुए, निर्देशित किया गया था कि शिक्षक भ्रामक, अमर्यादित तथ्यों को कदापि पोस्ट न करें। जबकि शिक्षक अनिल कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय श्रीगंज ने सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्र का उल्लंघन करते हुए अनुशासनहीनता करते हुए विभाग की छवि को धूमिल करने का कृत्य किया जा रहा है। जिस संदर्भ में अनिल कुमार को पूर्व में ही अनुशासनहीनता एवं कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत कार्य करने के संदर्भ में नोटिस करते हुए, मेरे स्तर से कठोर विभागीय दंडात्मक कार्यवाही हेतु सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा चुकी है। बीईओ ने बताया कि शिक्षक अनिल कुमार द्वारा मेरे परिवार, पत्नी को लेकर बयानबाजी करने पर मैंने पुलिस अधीक्षक को भी लिखित तहरीर दे दिया है। शिक्षक अनिल कुमार पर विभागीय गाज गिरना तय है। अब अगर शिक्षक अनिल कुमार पर प्राथमिकी दर्ज हुयी तो उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भी जाना पड़ सकता है।