वाराणसी। बीएचयू अस्पताल में हृदय रोगियों को बेड न मिलने के विरोध में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर के अनशन पर बैठने के फैसले के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगे मान ली है। इसके तहत अब हृदय रोग विभाग सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में चलेगा। यहां जो बेड डिजिटल लॉक की वजह से मरीजों को नहीं मिल पा रहे थे, उस पर मरीजों की भर्ती हो सकेगी। साथ ही आने वाले दिनों में यहीं पर ओपीडी, जांच आदि भी होगी। इस बीच प्रोफेसर ओमशंकर का कहना है कि आईएमएस निदेशक के साथ हुई बैठक में बेड वाली मांग पूरी हो गई है। इस वजह से अनशन को स्थगित कर दिया गया है लेकिन बीएचयू अस्पताल के एमएस को हटाने की मांग को लेकर उनका विरोध जारी रहेगा। अस्पताल में आने वाले हृदय रोगियों को अब 90 बेड पर भर्ती करने की सुविधा मिलेगी। दो दिन पहले ही विभागाध्यक्ष ने शुक्रवार को दोपहर दो बजे से कुलपति आवास पर अनशन की चेतवानी दी थी। इसकी जानकारी होने के बाद ही गुरुवार को आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन शंखवार, डीन प्रो. अशोक कुमार ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का दौरा कर उस वार्ड को देखा था, जहां ताला लगा था। इधर, शुक्रवार को सुबह से ही आईएमएस बीएचयू के निदेशक लगातार प्रो. ओमशंकर से बातचीत करते रहे। करीब दो घंटे की बैठक में चर्चा के बाद आईएमएस बीएचयू निदेशक ने प्रो. ओमशंकर को लिखित आदेश दिया। इसके बाद उन्होंने अनशन स्थगित करने का निर्णय लिया।