गाजीपुर ,जमानियां। स्थानीय बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं के अथक प्रयास से तहसील मुख्यालय परिसर में ग्राम न्यायालय का लोकपर्ण जिला जज संजय यादव प्रथम और नियुक्त अमित यादव ने मंगलवार फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र की जनता को त्वरित, सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त होगा। जिला जज संजय यादव ने कहा कि न्याय को लोगों के घर तक पहुंचाने की मंशा से ग्रामीण न्यायालय की स्थापना की गई है। त्वरित व सुलभ न्याय के लिए यदि जरूरत समझी जाएगी। तो मोबाइल कोर्ट के माध्यम से संबंधित गांव विशेष में मौके पर सुनवाई की जा सकेगी। किसी भी सूरत में छह माह की समय सीमा में वाद का निपटारा कर दिया जाएगा। ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश ने कहा कि कोर्ट में दो साल तक की सजा वाले मुकदमे, बिजली चोरी, 125-सीआर पीसी, बाइक चालान, की तक के सिविल केस आदि की सुनवाई की जाएगी। उद्घाटन लोकार्पण के बाद जिला जज ने तहसील के विभिन्न विभागों का भी निरीक्षण किया। इससे पूर्व तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला जज संजय कुमार व ग्राम न्यायालय के जज अमित यादव का फूल-मालाओं से जोरदार ढंग से स्वागत किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार राय, तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, राहुल कुमार, शैलेंद्र सिंह यादव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह यादव, उदय नारायण सिंह, मेराज हसन,सोहन यादव, रामजी राम, उमाकांत, सुरेंद्र पसाद, मो, इमरान नियाजी, राम जी राय, एनाम नियाजी, सुनील कुमार, अशोक कुमार यादव, फैसल होदा, अंजनी कुमार,रमेश सिंह यादव,राजवंश यादव, विजय शंकर राय, एहसान अंसारी आदि अधिवक्तगण मौजूद रहे।