गाजीपुर। परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा पुलिस लाइन्स के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में कुल16 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए।
इनमें चंदा जायसवाल पत्नी सोनू जायसवाल निवासी रेवसड़ा थाना भांवरकोल गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति भाभी के कहने पर उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई सरिता देवी पत्नी रामायण राजभर निवासी मुरारपुर चेवुर थाना तरवा जनपद आजमगढ़ की शिकायत थी कि उसके पति का नाजायज संबंध उसके भाभी से है इस पर पति और भाभी को समझा कर विदाई करवाई गई गीता पत्नी सुनील यादव निवासी माहेपुर ढोढ़हा थाना करंडा गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति पड़ोसी के कहने पर उसके साथ मारपीट करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई ज्योति भारती पत्नी कृष्णा जायसवार नारीपचदेवरा थाना करंडा की शिकायत थी कि उसके पति तथा ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए हमेशा उसके साथ मारपीट करते रहते हैं इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई सरिता यादव पत्नी मुलायम यादव निवासी बाजिद पुर थाना नोनहरा गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति भाभी के कहने पर उसके साथ मारपीट करते रहते हैं इस पर पति और भाभी को समझा कर विदाई करवाई गई सीमा राजभर पत्नी मनोज राजभर निवासी सुरहूरपुर थाना शादियाबाद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसकी तबीयत खराब होने के बावजूद भी उसका इलाज नहीं करवाते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई मंजू देवी पत्नी बबलू निवासी सहाबलपुर थाना कासिमाबाद गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके मायके पक्ष के लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिए थे फिर भी ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे जिसके कारण हमेशा विवाद होता रहता है इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई नीलम देवी पत्नी सुरेश बिंद निवासी मिश्रपूरा ऊर्फ चिलार थाना नंदगंज गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति दहेज के लिए उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई पूजा वर्मा पत्नी नरेश वर्मा निवासी बरबरहना प्रकाश टाकीज चौराहे के पास थाना कोतवाली सदर गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं जिसके कारण परिवार में हमेशा कलह बनी रहती है इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई तीन पारिवारिक विवाद कुशलता के बाद बंद कर दिये गए दो पारिवारिक विवाद विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए बंद कर दिए गए दो पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं थे इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र सोनिया सिंह सरिता गुप्ता वीरेंद्र नाथ राम महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नीतू मिश्रा उपनिरीक्षक शशिधर मिश्रा महिला मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी महिला आरक्षी रोली सिंह रागीनी चौबे आरक्षी शिव शंकर यादव महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी प्रांतीय रक्षक दल गीता देवी आदि लोग प्रमुख थे